सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जल्द सुलझेगी गुत्थी, एम्स ने CBI को सौंपी रिपोर्ट

मंगलवार, 29 सितम्बर 2020 (10:24 IST)
सुशांत सिंह राजपूत जब से दुनिया में नहीं रहे हैं तब से सवाल परेशान कर रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है या उनकी हत्या हुई है। इस गुत्थी की जल्दी ही सुलझने की उम्मीद है क्योंकि एम्स के विशेष पैनल ने फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है। 
 
28 सितंबर को एम्स के डॉक्टरों के पैनल और सीबीआई अधिकारियों के बीच एक लंबी मीटिंग हुई जिसमें एम्स ने अपनी रिपोर्ट का निर्णायक निष्कर्ष सीबीआई को सौंप दिया है। इस रिपोर्ट के निष्कर्ष और सीबीआई की जांच के निष्कर्ष को देखने के बाद फाइनल निष्कर्ष जल्दी ही बताया जाएगा और इससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि सुशांत ने आत्महत्या की है या फिर उनकी हत्या हुई है। 


 
सीबीआई की रिपोर्ट आने में देरी को लेकर भी सुशांत के फैंस और परिवार में नाराजगी है। सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि मामले को कहीं से कहीं ले जाया जा रहा है। 
 
हालांकि सीबीआई ने एक बयान जारी कर कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित जांच को पेशेवर तरीके से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। 
 
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई स्थित अपने निवास पर मृत पाए गए। माना गया कि उन्होंने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली, लेकिन उनके फैंस इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हुए। सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें लगातार हो रही हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई को जांच सौंपी गई। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी