सोनू सूद न थके हैं और न रूके हैं। कोविड 19 के कारण मुसीबत में फंसे लोगों के लिए वे किसी 'देवता' से कम नहीं हैं और लोगों को उनके घर पहुंचाने में लगे हुए हैं।
बस और रेल से उन्होंने लोगों को घर पहुंचाया और अब चार्टर्ड फ्लाइट के जरिये उन्होंने मुंबई में फंसे 173 मजदूरों को देहरादून पहुंचाया। सोनू ने यह फ्लाइट बुक की थी।
एअरबस 320 प्लेन ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एअरपोर्ट से 5 जून को दोपहर 1.57 पर 173 लोगों को लेकर उड़ान भरी और 4.41 पर देहरादून के जॉली ग्रांट एअरपोर्ट पर यह पहुंचा।
सोनू सूद ने बताया कि उनके चेहरे पर तब मुस्कान तैर गई जब ज्यादातर लोगों ने बताया कि यह उनका पहला हवाई सफर है।
चलो अब उत्तराखंड में भी कांडाली का साग, गहत की दाल के पराँठे पक्के हुए। जल्दी ही मिलते है मेरे उत्तराखंड के नए परिवार से ❣️