सूत्रों के मुताबिक, यह दुर्घटना सोमवार को हुई, जिसके बाद सोनाली और उनके भांजे को नागपुर के MAX अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि सोनाली की बहन को सिर्फ मामूली चोटें आई हैं और वे खतरे से बाहर हैं। जैसे ही सोनू सूद को इस घटना की खबर मिली, वे तुरंत नागपुर पहुंच गए।
यह पहली बार नहीं है जब सोनू सूद का नाम किसी सड़क दुर्घटना से जुड़ा हो। तीन साल पहले, उन्होंने पंजाब के मोगा में एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह फंसे 19 वर्षीय लड़के की जान बचाई थी। यह हादसा एक फ्लाईओवर पर हुआ था, जहां सोनू सूद संयोगवश मौजूद थे।
जब उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त कार की हालत देखी, तो बिना वक्त गंवाए गाड़ी से बाहर निकलकर लड़के को बचाने में जुट गए। लेकिन कार के सेंट्रल लॉक ने बचाव कार्य को और मुश्किल बना दिया। काफी मशक्कत के बाद, आखिरकार वे लड़के को बाहर निकालने में सफल रहे और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई।