बताया जा रहा है कि मीरा डिप्रेशन में थीं, और उनका इलाज भी चल रहा था। वहीं विजय एंटनी ने बेटी के निधन के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। विजय ने यह पोस्ट तमिल भाषा में किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, तुम हमारा हिस्सा हो, तुम्हारे पास मजबूत दिल है और हम उसका दर्द समझ सकते हैं। लव यू ऑलवेज।
विजय ने लिखा, आप सभी दयालु लोगों को नमस्कार, मेरी बेटी मीरा बहुत प्यारी और बहादुर है। वह अब जाति, धर्म, पैसा, ईर्ष्या, दर्द, गरीबी और प्रतिशोध से मुक्त एक बेहतर और शांतिपूर्ण जगह पर चली गई है। वह अभी भी मुझसे बातचीत कर रही है। मैं भी उसके साथ ही मर गया हूं। मैंने अब उसके साथ समय बिताना शुरू कर दिया है। अब से मैं उसकी ओर से जो भी अच्छे काम करूंगा, उसकी शुरुआत उसके द्वारा की जाएगी।
बता दें कि विजय एंटनी की बेटी 19 सितंबर को सुबह लगभग 3 बजे अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी पाई गई थीं। इसके बाद विजय और उनका स्टाफ मीरा को अस्पताल में ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मीरा चेन्नई के एक स्कूल में 12वीं की छात्रा थीं।