साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी सिकंदर, पहले दिन किया इतना कलेक्शन

WD Entertainment Desk

सोमवार, 31 मार्च 2025 (11:35 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' चैत्र नवरात्रि और ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। हालांकि भाईजान के फैंस की वजह से 'सिकंदर' का ओपनिंग डे कलेक्शन जबरदस्त रहा। 
 
'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग जबरदस्त हुई थी। ऐसे में 30 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन का कलेक्शन जबरदस्त रहा। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 30.6 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रहा है। 

ALSO READ: लुटा-पिटा है ये सिकंदर, मनोरंजन की जगह सिरदर्द | सिकंदर फिल्म समीक्षा
 
हालांकि 'सिकंदर' साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म नहीं बन पाई। इस साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म विक्की कौशल की 'छावा' है, जिसने पहले दिन 31 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। 
 
भले ही 'सिकंदर' को वैसे रिव्यूज नहीं मिले हो, जैसा फिल्म को लेकर हाइप बना हुआ था। लेकिन सोमवार को ईद की वजह से इस फिल्म के कलेक्शन में और भी ज्यदा इजाफा देखने को मिल सकता है। 
 
फिल्म सिकंदर को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस और एआर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सलमान के अलावा रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सुनील शेट्टी, सत्यराज, अंजिनी धवन और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदार में हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी