लॉकडाउन की वजह से हर कोई अपने घर में हैं। इस मुश्किल दौर में बॉलीवुड सेलिब्रिटी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस से जुड़े हुए हैं। इस लॉकडाउन के समय में भी सेलेब्स की थ्रोबैक तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रखा है। निर्माता सुभाष घई भी अपने घरों में परिवार के साथ टाइम बिता रहे है। कुछ बीते पलों को याद करते हुए सुभाष घई ने भी 2015 की एक तस्वीर शेयर की है।
इस तस्वीर में सुभाष घई के साथ कार्तिक आर्यन, आमिर खान और सलमान खान नजर आ रहे हैं। इस थ्रोबैक तस्वीर को शेयर करते हुए सुभाष घई कार्तिक आर्यन की जमकर तारीफ कर रहे है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
सुभाष घई ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'मेरे बर्थडे बैश 2015 पर मैंने कार्तिक आर्यन की आंखों में सपने देखे जो मेरी आखिरी फिल्म के हीरो थे, #KAANCHI आमिर खान और सलमान खान की तरह सुपरस्टार बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आज मुझे कार्तिक पर खुशी है। उन्होंने सफलता की सीढ़ी पकड़ी है। मेरा आशीर्वाद उनके साथ है।’