जूम को दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा, अथिया ने मुझे कहा बाबा मैं अब फिल्म नहीं करना चाहती हूं और उन्होंने छोड़ दिया। मैं इसके लिए उनको सलाम करता हूं कि उन्होंने कहा कि मैं अब इंट्रेस्टेड नहीं हूं। मैं अब फिल्में नहीं करना चाहती हूं।
एक्टर ने कहा, मोतीचूर चकनाचूर के बाद उनके पास काफी काम आया, लेकिन उन्होंने कहा कि मैं अब फिल्में नहीं करना चाहती हूं, मैं ऐसे ही कम्फर्टेबल हूं। आज वह लाइफ का सबसे महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं। वह एक बेस्ट फिल्म में काम कर रहीं हैं। वह है लाइफ और इसमें उनका रोल हैं मां का और उसे वह काफी पसंद भी कर रही हैं।