मेकर्स ने कान फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का पहला टाइटल पोस्टर शेयर किया। ओम राउत ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'रामेश्वरम से राष्ट्रपति भवन तक, एक लेजेंड की यात्रा शुरू होती है... भारत का मिसाइल मैन सिल्वर स्क्रीन पर आ रहा है। बड़ा सपना देखो। ऊंचा उठो. #KALAM The Missile Man Of India.
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, एक ऐसी शख्सियत, जिसे पूरे देश ने सलाम किया। सादगी से अपनी जिंदगी जीने वाले और देश के लिए निस्वार्थ सेवा करने वाले डॉ. कलाम 27 जुलाई 2015 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। वे जाने-माने वैज्ञानिक और इंजीनियर भी थे। डॉ. कलाम भारत के 11वें राष्ट्रपति थे।
फिल्म को अभिषेक अग्रवाल, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अनिल सुनकारा प्रोड्यूस करेंगे। वहीं ओम राउत इसे निर्देशित करेंगे। फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल अनाउंस नहीं की गई है।