बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों के तलाक लेने की अफवाहें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। हालांकि गोविंदा के वकील का कहना है क सुनीता ने 6 महीने पहले एक्टर को तलाक का नोटिस भेजा था, लेकिन अब दोनों ने अपने मतभेद सुलझा लिए हैं।
बीते दिनों सुनीता आहूजा ने इस बात का भी खुलासा किया था कि वे और गोविंदा अलग-अलग रहते हैं। अब सुनीता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह गोविंदा से अलग होने की वजह बताती नजर आ रही हैं।
वीडियो में सुनीता कहती हैं, अलग-अलग रहते हैं मतलब जब गोविंदा को राजनीति में शामिल होना था, तब मेरी बेटी जवान हो रही थी, तो सारे कार्यकर्ता घर पर आते थे। अब जवान बेटी है, हम हैं, हम शॉर्ट्स पहन के घर में रहते थे। उनके सामने ऐसे घूमना अच्छा नहीं लगता था।
सुनीता ने कहा, इसलिए हमने अलग फ्लैट लिया था ताकि उस फ्लैट में वह अपनी मीटिंग ले सकें। मुझे और गोविंदा को इस दुनिया में अगर कोई अलग कर दे, किसी का माई का लाल, तो सामने आ जाए।