जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी फिल्म 'बॉर्डर' 1997 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। फिल्म में सनी देओल, अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ समेत कई कलाकार नजर आए थे। 27 साल बाद मेकर्स ने इस फिल्म का सीक्वल 'बॉर्डर 2' का ऐलान किया है।
इस पोस्ट को शेयर करते हुए सनी देओल ने कैप्शन में लिखा, 'मिशन पूरा हुआ। फौजी, विदा लेता हूं। बॉर्डर 2 के लिए मेरी शूटिंग पूरी हुई। जय हिंद।'
बता दें कि 'बॉर्डर 2' का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। बॉर्डर 2 को गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा जे.पी. दत्ता की जे.पी. फिल्म्स के साथ मिलकर बनाया जा रहा है। फिल्म में सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म जनवरी 2026 में रिलीज होगी।