हाल ही में सनी देओल ने अपनी फिल्मों के सीक्वल की खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है। सनी देओल ने कहा कि वह इन बातों से अब तंग आ चुके हैं। वह सीक्वल की अनाउंसमेंट खुद करेंगे, पर लोग हैं कि कयास लगाना नहीं छोड़ रहे।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल ने कहा, जबसे 'गदर 2' आई है, तबसे ऐसा हो रहा है। ये पार्ट 2 कर रहा हूं। वो पार्ट 2 कर रहा हूं। अरे कितनी पार्ट 2 कर रहा हूं? हर चीज के रूमर्स चले जा रहे हैं। मैं खुद ही अनाउंस करूंगा। लोगों को अटकलें लगाना अच्छा लगता है।