गदर 2 की सफलता के बाद सीक्वल की खबरों से परेशान हुए सनी देओल, बोले- कितनी पार्ट 2 कर रहा हूं?

WD Entertainment Desk

गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024 (11:44 IST)
Sunny Deol On Movie Sequel: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने फिल्म 'गदर 2' से पर्दे पर धमाकेदार कमबैक किया है। यह फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई 'गदर : एक प्रेम कथा' का सीक्वल थी। इस फिल्म की सफलता के बाद सनी देओल की अन्य फिल्मों के सीक्वल को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही है। 
 
हाल ही में सनी देओल ने अपनी फिल्मों के सीक्वल की खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है। सनी देओल ने कहा कि वह इन बातों से अब तंग आ चुके हैं। वह सीक्वल की अनाउंसमेंट खुद करेंगे, पर लोग हैं कि कयास लगाना नहीं छोड़ रहे। 
 
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल ने कहा, जबसे 'गदर 2' आई है, तबसे ऐसा हो रहा है। ये पार्ट 2 कर रहा हूं। वो पार्ट 2 कर रहा हूं। अरे कितनी पार्ट 2 कर रहा हूं? हर चीज के रूमर्स चले जा रहे हैं। मैं खुद ही अनाउंस करूंगा। लोगों को अटकलें लगाना अच्छा लगता है।
 
'गदर 2' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद से ही 'बॉर्डर 2' और 'गदर 3' की चर्चा होने लगी। उनकी कई और फिल्मों के सीक्वल बनाए जाने की भी खबरें सामने आईं। कहा जा रहा है 'इंडियन' और 'अपने' का भी सीक्वल बनेगा। 
 
सनी देओल के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही राजकुमार संतोषी की 'लाहौर 1947' में नजर आने वाले है। इस फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस करेंगे। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी