देओल खानदान की तीसरी पीढ़ी के करण सदस्य हैं। यह परिवार वर्षों से लोगों का सिनेमा के माध्यम से मनोरंजन करता आया है। धर्मेन्द्र ने वर्षों तक नायक के रूप में लंबी पारी खेली। इसके बाद सनी देओल, बॉबी देओल, अभय देओल सक्रिय रहे।
ऋषि कपूर, शाहरुख खान, रितेश देशमुख सहित कुछ सितारों ने करण के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। किंग खान ने अपने अंदाज में ट्वीट किया कि करण अपने पापा जैसा सख्त और सौम्य नजर आता है। उन्होंने करण को शुभकामनाएं दीं।