जब सनी देओल ने किया राह चलती लड़की पर कमेंट, पीछा करते हुए घर पहुंच गया भाई

WD Entertainment Desk
शुक्रवार, 1 सितम्बर 2023 (15:06 IST)
Sunny Deol Revealed: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म 'गदर 2' की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है। 'गदर 2' के प्रमोशन के दौरान सनी देओल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासें भी कर रहे हैं। हाल ही में सनी ने अपनी जवानी के दिनों की एक रोचक घटना का खुलासा किया है।
 
सनी देओल ने बताया कि उन्होंने एक राह चलती लड़की को छेड़ दिया था, जिसके बाद उसका भाई उन्हें पीटने घर तक आ गया था। सनी देओल ने पॉडकास्ट 'द रणवीर शो' में अपने पुराने दिनों की इस घटना को याद किया है। यह घटना तब की है जब सनी देओल स्कूल में थे। 
 
सनी देओल ने कहा, जो यंगस्टर्स होते हैं कि जैसे कोई लड़की आई तो छेड़ दिया, छेड़ना मतलब कुछ भी ऐसा बोलना। ये नहीं कि कोई बदतमीजी करनी चाहिए तो मैं सड़क पर था। गाड़ी में हम लोग जा रहे थे तो कोई खूबसूरत लड़की थी तो मैंने शायद कुछ कहा होगा उसको।
 
सनी देओल ने कहा, वे अपने दोस्त का मजाक उड़ाकर अपने घर लौट आए। जैसे ही वे इमारत में दाखिल हुए, उन्होंने अहसास हुआ कि लड़की का भाई उनका पीछा कर रहा था। मुझे पता चला कि वह उसकी बहन थी। तभी अचानक मेरा गार्ड नीचे चला गया। 
 
एक्टर ने कहा, मैंने कहा मैं गलत हूं, यदि आप मुझे मारना चाहते हैं, तो मुझे मारें क्योंकि मैं गलत हूं। अगर मैंने तुम्हारी बहन से कुछ कहा तो मैं गलत हूं। यह एक ऐसा तरीका है जिसका मैं हमेशा अस्तित्व में रहा हूं। जब मैं गलत होता हूं तो मैं गलत होता हूं।
 
सनी देओल ने एक और पुराना किस्सा भी साझा किया। एक्टर ने बताया कि अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट मैच देखने के दौरान उनका किसी से झगड़ा हो गया था। अभिनेता ने बताया, 'मैं उस समय 20 वर्ष का था और मैंने अपने अभिनय की शुरुआत भी नहीं की थी। हम नॉर्थ स्टैंड पर बैठे थे, वहां थोड़ा उपद्रव था। 
 
उन्होंने कहा, किसी को पता चला कि मैं धर्मेंद्र का बेटा हूं और उन्होंने मेरी रैगिंग शुरू कर दी। उन्होंने सिगरेट के टुकड़े फेंकने शुरू कर दिए। फिर मैं उठा, पलटा और लोगों को पीटना शुरू कर दिया। मुझे नहीं पता उस वक्त मुझे क्या हुआ, मैंने कुछ नहीं देखा और बस लड़ने लगा। तभी पुलिस आई और मुझे वहां से ले गई। जब कोई एक सीमा पार करता है तो ऐसी चीजें होती हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख