बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म 'गदर 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। साल 2001 में रिलीज इस फिल्म के पहले पार्ट 'गदर : एक प्रेम कथा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इसके बाद से ही फैंस इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे। 'गदर 2' में भी सनी देओल तारा सिंह और अमीषा पटेल सकीना के रोल में नजर आने वाली हैं।
'गदर 2' के सेट से सनी देओल और अमीषा पटेल के कई फोटो और वीडियो सामने आ चुके हैं। वहीं अब सनी देओल ने तारा सिंह के लुक में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीरों में सनी येलो शर्ट और ग्रे कलर की पगड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं।
तस्वीर में सनी देओल खुद को शीशे में देखकर मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए सनी ने लिखा- 'रिफ्लेक्शन्स'।
बता दें कि फिल्म 'गदर 2' का निर्देशन अनिल शर्मा कर रहे हैं। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ उत्कर्ष शर्मा और लव सिन्हा नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी तारा सिंह और उनकी पत्नी सकीना के इर्द-गिर्द घूमेगी। यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज हो रही है। Edited By : Ankit Piplodiya