'भंगड़ा पा ले' की स्टार कास्ट ने गुरुद्वारा में आशीर्वाद के साथ शुरू किया फिल्म का प्रमोशन

Webdunia
सोमवार, 9 दिसंबर 2019 (16:43 IST)
फिल्म 'भंगड़ा पा ले' इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म का ट्रेलर और हाल ही में निर्माताओं द्वारा जारी की गई वीडियो ने दर्शकों को अधिक प्रत्याशित कर दिया है।


फिल्म की मुख्य जोड़ी सनी कौशल और रुखसार ढिल्लन ने हाल ही में मुंबई के एक गुरुद्वारा में आशीर्वाद के साथ फिल्म के प्रमोशन का दमदार आगाज कर दिया है। दोनों ही कलाकारों के लिए यह मौका बेहद खास था और उनके चेहरे की खुशी इन तस्वीरों में साफ देखी जा सकती है।
बीते दिनों फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया गया था जिसमें सनी और रुखसार डांस पोज़ में नजर आए थे। वही, निर्माताओं ने एक अनूठी प्रचार रणनीति के साथ नई रिलीज तारीख की घोषणा कर दी है।

ALSO READ: सलमान खान की दबंग 3 : रिलीज के पहले ही 35 करोड़ का प्रॉफिट
 
सनी कौशल और रुखसार ढिल्लन अभिनीत फिल्म 'भांगड़ा पा ले' का ट्रेलर कुछ समय पहले रिलीज़ किया गया था जिसे दर्शकों और फिल्म बिरादरी से बेहद शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है।
युवा दर्शकों से डांस पर आधारित फिल्मों की अधिक मांग के साथ, आरएसवीपी की नई फिल्म पंजाबी तड़का के साथ धूम मचाने के लिए तैयार है।
आरएसवीपी द्वारा निर्मित, 'भांगड़ा पा ले' स्नेहा तौरानी द्वारा निर्देशित है जिसमें सनी कौशल और रुखसार ढिल्लन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म ‪3 जनवरी 2020‬ में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख