सनी लियोन और मनीष पॉल के बीच रोमांस!

Webdunia
सनी लियोन अब तक गिनी चुनी फिल्मों में ही बतौर मेन एक्ट्रेस आई हैं, लेकिन उनके किए आइटम सांग्स उनके फैंस की दीवानगी कम नहीं होने देते।  अब जल्द ही सनी फिल्म जट एंड जुलियट के हिन्दी रीमेक में बतौर मुख्य एक्ट्रेस आने वाली हैं। 
 
जी हां, पंजाबी फिल्म जट एंड जुलियट के हिन्दी रीमेक में सनी लियोन और मनीष पॉल रोमांस करते नजर आएंगे। इसका नाम जट एंड जुलियट 2 होगा। अनुराग सिंह की पंजाबी जट एंड जुलियट में दिलजीत और नीरु बाजवा लीड रोल में थे। 
 
हाल ही में बादशाहो के गाने 'पिया मोरे' में इमरान हाशमी के साथ सनी दिखाई दी हैं। इस गाने की झलक दिखाई गई है और उम्मीद है सनी का यह गाना हिट होगा। 
 
सनी फिलहाल एमटीवी के शो स्प्लिट्ज़्विला को होस्ट कर रही हैं और जल्दी ही अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू करने वाली हैं। 
अगला लेख