मास्क पहने नजर आईं सनी लियोनी की फैमिली, विचलित कर देगी आपको यह फोटो
मंगलवार, 17 मार्च 2020 (11:54 IST)
Photo : Instagram
कोरोना वायरस से भारत में तीसरी मौत हो गई और संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि सरकार पूरी तरह से जुटी हुई है कि भारत में यह वायरस तेजी से न फैले। लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। डॉक्टर्स और नर्स भी मुस्तैदी के साथ जुटे हुए हैं।
फिल्म इंडस्ट्री में भी काम लगातार ठप्प होता जा रहा है और सेलिब्रिटीज़ घरों में ही कैद हैं। वे फैंस से अपील कर रहे हैं कि वे भी जरूरत होने पर ही बाहर निकले।
सनी लियोनी भी अपने परिवार को लेकर चिंतित है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने ऑफिशियल अकाउंट से एक फोटो पोस्ट की है जिसमें सनी, उनके पति और तीनों बच्चे चेहरे पर मास्क लगाए नजर आ रहे हैं।
सनी ने लिखा है कि मैं दु:खी हूं कि मेरे बच्चों को इस तरह रहना पड़ रहा है, लेकिन यह जरूरी है। इस तरह की फोटो निश्चित रूप से संकेत दे रही है कि परिस्थिति हर पल कितनी खतरनाक होती जा रही है। बच्चों को इस तरह देखना आसान बात नहीं है।