फैन ने हाथ पर गुदवाया सनी लियोनी के नाम का टैटू, एक्ट्रेस बोलीं- तुम्हारे पास अब कोई दूसरा ऑप्शन नहीं...

Webdunia
गुरुवार, 17 मार्च 2022 (16:29 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ अक्सर तस्वीरें और मजेदार वीडियो भी शेयर करती रहती हैं। सनी की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। अब सनी लियोनी के एक फैन ने उनके नाम का टैटू अपने हाथ पर गुदवा लिया।

 
सनी लियोनी अपने इस फैन से बहुत ही खुश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस फैन का वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में सनी लियोनी फैन की कलाई पर बने अपने नाम के टैटू को दिखाती नजर आ रही हैं। फैन के हाथ पर सनी लियोनी लिखा है और हार्ट शेप भी बना है।
 
इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा, 'मुझे ये विश्वास है की तुम मुझे हमेशा प्यार करोगे, क्योंकि तुम्हारे पास इसके अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है। पत्नी ढूंढने में कामयाबी मिले।' 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी लियोनी अपनी वेब सीरीज अनामिका को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस सीरीज में वह रॉ एजेंट का किरदार निभा रही हैं। वह जल्द ही अर्जुन रामपाल की फिल्म 'द बैटल ऑफ भीमा कोरोगांव' में नजर आएंगी। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख