सनी लियोन ने बताया जिंदगी को 'मसालेदार' बनाने का तरीका

Webdunia
सनी लियोन ने हाल  ही में पेटा के लिए फोटोशूट कराया है। इसमें वे लाल मिर्च पर लेटी हुई हैं और सेटिन कवर से अपने आपको ढंका हुआ है। सनी ने लोगों को शाकाहार बनने के लिए कहा है ताकि जिंदगी और 'मसालेदार' बन जाएगी। इस फोटो को कैप्शन दिया गया है 'क्लाइमैट चेंज से लड़ने के लिए डाइट चेंज कर। शाकाहारी बनो।' 
पेटा ने सनी का एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें सनी ने बताया कि वे शाकाहारी क्यों बनीं? सनी इस वीडियो में कहती हैं- 'मैंने वजन कम करने के लिए शाकाहार नहीं अपनाया। जिन जानवरों को मैं खाती थीं उनके साथ कितना बुरा व्यवहार होता था, इस बात ने मुझे शाकाहारी बनने के लिए प्रेरित किया। इसके कई फायदे हैं। वजन तो कम हुआ ही है, लेकिन सब्जियां खाने से मैं ऊर्जावान महसूस करती हूं। यह सब जबरदस्त है।' सनी को उम्मीद है कि उनकी पहल से कुछ लोग शाकाहार को अपनाएंगे। 
जहां तक फिल्मों का सवाल है तो सनी 'बादशाहो' में विशेष भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा वे अरबाज खान के साथ 'तेरा इंतजार' नामक फिल्म कर रही है। 
अगला लेख