सभी जानते हैं कि सनी लियोन ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' में एक आइटम सांग किया है, लेकिन अब वे रितिक के साथ भी आइटम सांग करने जा रही हैं। फिल्म का नाम है 'काबिल'। इसमें सनी का आइटम सांग निर्देशक संजय गुप्ता प्लान कर रहे हैं। सनी के साथ संजय फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' में काम कर चुके हैं। इस फिल्म सनी ने 'लैला' आइटम सांग किया था जो काफी सराहा गया था।