नूर नामक फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा पत्रकार के रोल में हैं। इस रोल को लेकर वे काफी उत्साहित भी हैं। यह फिल्म सबा इम्तियाज के उपन्यास 'कराची यू आर किलिंग मी' पर आधारित है। फिल्म के बारे में ताजा खबर ये है कि इसमें सनी लियोन को भी जोड़ लिया गया है। रोल लम्बा तो नहीं है, लेकिन महत्वपूर्ण जरूर है।
खबरचियों का कहना है कि सनी को जोड़े जाने से सोनाक्षी खास खुश नहीं हैं। उन्होंने आपत्ति भी ली थी, लेकिन बात नहीं मानी गई। सोनाक्षी का कहना था कि इससे फिल्म के प्रति लोगों का नजरिया बदल जाएगा क्योंकि सनी लियोन की छवि फिल्म के मिजाज से अलग है। दूसरी ओर मेकर्स का मानना है कि सनी के फिल्म से जुड़ने की वजह से इसे चर्चा मिलेगी जो फिल्म की बेहतरीन के लिए ठीक है। कहीं सनी के आने से सोनाक्षी असुरक्षित तो नहीं महसूस कर रही हैं? ऐसे सवाल भी उठ रहे हैं।