हाल ही में 'मस्तीज़ादे' के प्रमोशन के दौरान सनी लियोन ने कहा सनी देओल से माफी मांगते हुऐ कहा कि दोनों का फर्स्ट नेम कॉमन होने के कारण कई घटिया जोक्स बने हैं। सनी कहती हैं 'आई एम सॉरी सनी देओल। मुझे माफ कर दो। हमारे ऊपर कई घटिया जोक्स बने हैं जिसकी जवाबदार मैं हूं।'