वीडियो के साथ श्वेता ने कैप्शन में लिखा, मेरा सोना सा भाई, हैप्पी बर्थडे। लव यू। उम्मीद करती हूं कि आप लाखों दिलों में रहते हैं और उन्हें अच्छा बनने के लिए मोटिवेट करते हैं। आपकी लिगेसी उन लाखों लोगों के लिए है, जिन्हें आपने इंस्पायर किया।
उन्होंने लिखा, हर कोई ये समझे कि ईश्वर ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है। आपको गर्व महसूस हो। हैप्पी बर्थडे मेरे गाइडिंग स्टार। आप हमेशा ही चमकते रहो और हमें रास्ता दिखाते रहो। प्यार और शुभकामनाएं भेज रही हूं ताकि स्वर्ग में भी आप हमारा प्यार महसूस कर सकें।