6 नवंबर को रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़की लिफ्ट में नजर आ रही हैं। लड़की के फेस पर रश्मिका का चेहरा लगाया हुआ है। इसके बाद रश्मिका ने दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।
डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद रश्मिका मंदाना ने कहा था, मुझे ये शेयर करते हुए वास्तव में बुरा लग रहा है। लेकिन मुझे ऑनलाइन फैलाए जा रहे मेरे डीपफेक वीडियो के बारे में बात करनी है। ईमानदारी से कहूं तो, ये सब ना केवल मेरे लिए, बल्कि हममें से हर किसी के लिए बेहद डरावना है, जो आज टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल करके नुकसान की चपेट में है।
बता दें कि रश्मिका मंदाना के अलावा कैटरीना कैफ, काजोल, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा भी एआई तकनीक के गलत इस्तेमाल की शिकार हो चुकी हैं।