सुशांत सिंह राजपूत के केस में सीबीआई जांच कर रही है। सीबीआई ने जब इस केस में एंट्री ली है, कई तथ्य और सवाल उभरकर सामने आए हैं। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अस्पताल से लेकर उनकी अंतिम क्रिया तक साथ रहे संदीप सिंह इस वक्त चर्चा का विषय हैं।
संदीप ने ड्राइवर को पहली बार फोन 14 जून को किया था जबकि 16 जून को भी दोनों की बातचीत हुई। वहीं दूसरी तरफ सुशांत सिंह के परिवार का ये भी कहना है कि शमशान भूमि में जब पुलिस सिर्फ 20 लोगो की ही लिस्ट देने की बात सामने आई तो फिर संदीप सिंह ने उन 20 लोगों की लिस्ट अपने मन से ही दे दी थी। परिवार से इसके बारे में बिलकुल भी नहीं पूछा गया था।
संदीप सिंह की कॉल डिटेल के आधार पर यह भी दावा किया जा रहा है कि वे कांग्रेस के दिग्गज नेता संजय निरूपम के संपर्क में थे। दोनों के बीच कई बार बातचीत हुई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद घटनास्थल पर सबसे पहले नजर आने वालों में से एक संदीप सिंह ने खुद को अभिनेता का करीबी दोस्त बताया था। वह कूपर अस्पताल से मुर्दाघर तक साथ रहे।