sushant singh rajput: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। एक्टर की की मौत की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं है। वहीं कई मेकर्स के बीच सुशांत के जीवन पर फिल्म बनाने की होड़ लगी हुई है। हालांकि एक्टर का परिवार नहीं चाहता कि उनपर किसी भी तरह की फिल्म या सीरीज बने।
इस याचिका में चार फिल्मों और दो किताबों के बारे में बात की गई है जो अभिनेता के जीवन और असमय मृत्यु पर आधारित है। कृष्ण किशोर सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत की प्रतिष्ठा, गोपनीयता और अधिकारों की रक्षा के प्रयास में यह याचिका दायर की है। उनका कहना है कि पार्टियां उनके बेटे की मौत के निजी जीवन पर फिल्में नहीं बना सकतीं।
खबरों के अनुसार ईटाइम्स से बात करते हुए सुशांत के पिता के वकील ने कहा, पिता की निजता के अधिकार में पारिवारिक जीवन भी शामिल है और पार्टियां उनके बेटे की मौत के निजी जीवन पर फिल्में नहीं बना सकतीं। इसके अलावा पुट्टुस्वामी में नौ जजों की पीठ का कहना है कि निजता के अधिकार में सम्मानजनक मृत्यु भी शामिल है। और उनकी मौत का मजाक बनाकर सुशांत की निजता के अधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है।