सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस : पुलिस ने की एक्टर के CA से पूछताछ

गुरुवार, 25 जून 2020 (14:47 IST)
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा वाले घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके अचानक इस तरीके से चले जाने से फैंस और इंडस्ट्री सदमे है। सुशांत के निधन के बाद सोशल मीडिया में लगातार इस बात को उठाया जा रहा है कि आख़िर एक्टर ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।

 
सुशांत की फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आ चुकी है। रिपोर्ट में सुशांत की मौत की वजह फांसी की वजह से दम घुटना बताई गई है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को पुलिस ने उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट का बयान भी दर्ज किया है। पुलिस उस ‘क्यों’ को सामने लाने में जुटी है कि जिसके चलते सुशांत ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।

ALSO READ: करिश्मा कपूर के बारे में 25 रोचक जानकारियां
 
खबरों के अनुसार पुलिस ने बांद्रा थाने में सुशांत सिंह राजपूत के सीए संजय श्रीधर को बुलाया और पूछताछ की। हालांकि, फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसे आत्महत्या ही बताया गया था। लेकिन पुलिस इसके बाद भी अपनी जांच जारी रखे हुए है। 
 
बता दें कि सुशांत की मौत के सिलसिले में पुलिस ने परिवार, दोस्त, पुराने मैनेजर, टीम मेम्बर्स, हाउस स्टाफ और कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती समेत करीब 23 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। यशराज फिल्म्स की ओर से वह कॉन्ट्रैक्ट कॉपी भी जमा की जा चुकी है, जिसे सुशांत ने 2012 में साइन किया था। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी