सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, भाई को बताया- फॉरएवर स्टार

रविवार, 19 जुलाई 2020 (14:35 IST)
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीने से ज्यादा हो चुका है। लेकिन अनके फैंस और परिवार के सदस्य इस सदमें से उबर नहीं पाए हैं। सुशांत की बहन श्वेता कीर्तिं सिंह भी अपने भाई की याद में सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो और फोटो शेयर कर रही हैं।

 
हाल ही में श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर भाई सुशांत की याद में एक इमोशनल वीडियो शेयर किया। यह वीडियो सुशांत सिंह राजपूत के उन सभी वीडियोज़ का कंपाइलेशन था, जिसमें एक्टर गिटार बजाते, अपने डॉग फज के साथ खेलते, स्केचिंग करते, गाने सुनते, फिल्म देखते, कविताएं लिखते और गोविंदा के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। 
 
वीडियो शेयर करते हुए श्वेता लिखती हैं, 'मेरा फॉरएवर स्टार। यह दर्द इतना कीमती है कि आप इसके लिए दुनिया का व्यापार नहीं कर सकते। यह घाव इतना गहरा, इतना गंभीर कि आप कभी उसे साझा नहीं कर सकते।'
 
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत के इस कदम को उठाने की वजह डिप्रेशन बताया जा रहा है। सुशांत की मौत के कारणों का पता करने के लिए पुलिस अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी