हाल ही में श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर भाई सुशांत की याद में एक इमोशनल वीडियो शेयर किया। यह वीडियो सुशांत सिंह राजपूत के उन सभी वीडियोज़ का कंपाइलेशन था, जिसमें एक्टर गिटार बजाते, अपने डॉग फज के साथ खेलते, स्केचिंग करते, गाने सुनते, फिल्म देखते, कविताएं लिखते और गोविंदा के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो शेयर करते हुए श्वेता लिखती हैं, 'मेरा फॉरएवर स्टार। यह दर्द इतना कीमती है कि आप इसके लिए दुनिया का व्यापार नहीं कर सकते। यह घाव इतना गहरा, इतना गंभीर कि आप कभी उसे साझा नहीं कर सकते।'