पोस्टमार्टम के बाद अब सामने आई सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट

Webdunia
बुधवार, 1 जुलाई 2020 (12:17 IST)
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मुंबई पुलिस सुशांत की आत्महत्या मामले में अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी हैं। इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट सामने आ गई है।

 
इस रिपोर्ट में सुशांत की मौत को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई है। सुशांत की विसरा रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर के शरीर में किसी भी तरह के संदिग्ध रसायन या जहर नहीं पाया गया है। 

ALSO READ: सुशांत सिंह राजपूत से पहले इस एक्टर संग जुड़ चुका है रिया चक्रवर्ती का नाम
 
फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद विसरा को जेजे अस्पताल में विश्लेषण के लिए भेजा गया था और मंगलवार को यह रिपोर्ट सामने आई। ऐसे में ये साफ है कि सुशांत ने आत्महत्या ही की है।
 
सुशांत के निधन के बाद मुंबई के कूपर अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम किया गया। सुशांत सिंह की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट पिछले हफ्ते आई थी, जिसमें बताया गया था कि सुशांत की मौत फांसी की वजह से दम घुटने से हुई थी।
 
बता दें कि 14 जून को सुशांत ने मुंबई के ब्रांदा में स्थित अपने आवास पर फांसी लगातार कर जान दे दी थी। पुलिस यह जांच कर रही है कि एक्टर की किसी के साथ कोई पेशेवर दुश्मनी तो नहीं थी जिसकी वजह से सुशांत सिंह राजपूत अवसादग्रस्त हुए।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख