सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस : मुंबई पुलिस ने ट्विटर को भेजा लेटर, मांगी खास जानकारी

सोमवार, 29 जून 2020 (18:06 IST)
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। पुलिस उनके खुदकुशी करने के कारण का पता लगाने में लगी हुई है। इसे लेकर मुंबई पुलिस सुशांत के दोस्तों, परिवार के सदस्यों और करीबियों से पूछताछ तो कर ही रही है।

 
ऐसी खबर हैं पुलिस ने ट्विटर को भी एक लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने सुशांत के पिछले 6 महीने का ट्विटर का रिकार्ड मांगा है। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को शक है कि सुशांत ने सुसाइड से पहले अपने लिखे कुछ ट्वीट डिलीट किए थे।

ALSO READ: सुशांत सिंह राजपूत की याद में भूमि पेडनेकर 550 गरीब परिवारों को खिलाएंगी खाना
 
सुशांत के हैंडल में दिखने वाला आखिरी ट्वीट 27 दिसम्बर 2019 के हैं। वहीं पुलिस को सोशल मीडिया की रिपोर्ट्स को ध्यान में रखते हुए ये भी पता लगाना है कि कहीं सुशांत के ट्वीट्स को डिलीट तो नहीं किया गया था। सोशल मीडिया पर कुछ ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं और उन्हीं के बारे में पुलिस जानना चाहती है।
 
मुंबई पुलिस के DCP अभिषेक त्रिमुखे ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा था कि वे सुशांत के सुसाइड के मामले की हर एंगल से जांच कर रहे हैं। कूपर हॉस्पिटल में सुशांत के शव का पोस्टमार्टम हुआ था, जिसमें उनकी मौत का कारण फांसी की वजह से दम घुटना पाया गया है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी