सुशांत सिंह राजपूत केस की गुत्थी हर दिन उलझती जा रही है। उनकी मौत एक बड़ा रहस्य बन गई है। एक्टर के पिता केके सिंह ने जबसे बिहार में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज करवाया है, कई नए खुलासे हो चुके हैं। सुशांत के कई दोस्त और उनके साथ काम करने वाले मीडिया में आकर कई अहम बातें बता चुके हैं।
उन्होंने कहा कि वह चांद के सपने देखते थो तो यह बात हजम होने वाली नहीं है। अनिल ने यह भी बताया कि सुशांत आत्महत्या क्यों नहीं कर सकते। वह बताते हैं कि 'मुझे याद है एक बार लेट हो गए और मैं उनका इंतजार कर रहा था। मुझे कार में नींद आ गई। उन्होंने आकर पूछा कि क्या मैं सो रहा था। जब मैंने बताया, नहीं तो वह बोले नहीं तुम ड्राइव मत करना। सुशांत अपनी गाड़ी खुद चलाकर आए थे और अनिल दूसरी गाड़ी से।' अनिल बताते हैं कि जिस इंसान को मौत से इतना डर लगता हो तो कभी आत्महत्या नहीं कर सकता।