बॉलीवुड के फेमस सिंगर मीका सिंह का नाम 2006 में तब विवादों में आगया था जब उन्होंने अपनी बर्थडे पार्टी में ड्रामा क्वीन राखी सावंत को किस कर लिया था। उस वक्त मीका का राखी को जबरन किस करते हुए वीडियो खूब वायरल हुआ था। इसके बाद राखी सावंत ने मीका सिंह के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करा दिया था। वहीं अब इस 17 साल पुराने मामले में मीका सिंह ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
यह याचिका 10 अप्रैल को न्यायमूर्ति एएस गडकरी और न्यायमूर्ति पीडी नाइक की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आई। खबरों के अनुसार राखी सावंत के वकील आयुष पासबोला ने कोर्ट को बताया कि एफआईआर रद्द करने की सहमति से संबंधित एक हलफनामा आया था लेकिन वो हाई कोर्ट के रजिस्ट्री विभाग में गुम हो गया, इसलिए उसका पता नहीं चल सका।
मीका की वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट ने कहा कि मामला पिछले 17 सालों से अधर में लटका हुआ है। गायक के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया जा चुका है, लेकिन आरोप तय किए जाने बाकी हैं। मीका सिंह और राखी सावंत ने उस बात को भुला दिया हैं और अपने मुद्दे सुलझा लिए हैं।