'रश्‍मि रॉकेट' एक्ट्रेस तापसी पन्नू बोलीं- जेंडर टेस्टिंग के बारे में जानकारी के लिए करना पड़ा गूगल, ZEE5 पर 15 अक्टोबर को होगा प्रीमियर

शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2021 (13:33 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू जल्द ही फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म ZEE5 पर 15 अक्टोबर से देखी जा सकेगी। आकर्ष खुराना द्वारा निर्देशित, बहुप्रतीक्षित फिल्म रश्मि पर आधारित है, जो एक अविश्वसनीय रूप से तेज धावक है जिसकी बदौलत उसने कई सपने देख रखे हैं। इस फिल्म की एक लाइन की कहानी सुनने के बाद ही तापसी ने इसे करने के लिए हामी भर दी थी। खेलों में जेंडर टेस्टिंग मुद्दे को फिल्म में हाइलाइट किया गया है। 
 
मैं चौंक गई थी : तापसी पन्नू 
स्पोर्ट्स में जेंडर टेस्टिंग के मुद्दे पर बात करते हुए तापसी पन्नू कहती हैं- मैं नंदा से मिली, जिनके पास इस फिल्म की कहानी थी। उन्होंने मेरे रेफरेंस के लिए कहानी का एक बहुत ही सुंदर एवी बनाया था। जब मैंने इसे देखा, तो मैं चौंक गई क्योंकि मुझे खेल देखना पसंद है, फिर भी मुझे जेंडर टेस्टिंग के मुद्दे के बारे में कोई जानकारी नहीं थी जिसे फिल्म हाइलाइट करती है। मुझे इसे गूगल करना पड़ा। इस विशेष मुद्दे के बारे में डिटेल्स जानने के बाद मैं पूरी तरह से चौंक गई थी।
 
हैरान रह गया कि ऐसा सच में हो रहा है : प्रियांशु 
फिल्म में तापसी के साथी की भूमिका निभाने वाले प्रियांशु पेन्युली कहते हैं- मुझे रश्मि रॉकेट के माध्यम से जेंडर टेस्टिंग के मुद्दे के बारे में पता चला। शूटिंग के दौरान मैंने अपने डायरेक्टर आकर्ष से चेक किया कि क्या हम फिल्म के लिए क्रिएटिव लिबर्टी ले रहे हैं या सच में ऐसा हो रहा है और मैं यह जानकर हैरान रह गया कि ऐसा सच में हो रहा है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमारी फिल्म के माध्यम से इस मुद्दे को समाज के एक बड़े वर्ग तक पहुंचाया जाएगा।
 
तापसी का एक बार फिर दमदार रोल 
फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है। लोग तापसी को महिलाओं के खिलाफ एक और मुद्दे से निपटने के लिए एक और प्रभावशाली भूमिका में देखने के लिए उत्सुक हैं। रोनी स्क्रूवाला, नेहा आनंद और प्रांजल खंडड़िया द्वारा निर्मित, नंदा पेरियासामी, अनिरुद्ध गुहा और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित और आकर्ष खुराना द्वारा निर्देशित, 'रश्मि रॉकेट' में सुप्रिया पाठक, अभिषेक बनर्जी, मनोज जोशी और सुप्रिया पिलगांवकर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी