तापसी ने खुलासा किया कि जब कंगना ने उनके बारे में कमेंट किया था तो वे दुखी हुई थीं। एक्ट्रेस ने कहा, 'ये मेरे लिए शॉकिंग था, क्योंकि ये किसी ऐसे शख्स ने कहा था जिन्हें मैंने हमेशा पसंद किया है। मैं निराश थी।
फिल्म 'मिशन मंगल' की बात करें तो इस फिल्म में तापसी पन्नू के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी, विद्या बालन और निथ्या मेनन भी अहम रोल में है। अक्षय कुमार ने फिल्म में प्रमुख भूमिका निभाई है। जगन शक्ति ने फिल्म का निर्देशन किया है।