'तारक मेहता' के सेट पर घायल हुए चंपक चाचा, डॉक्टर ने दी आराम करने की सलाह

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 18 नवंबर 2022 (11:33 IST)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी के हिट शोज में से एक है। इस शो के हर किरदार फैंस के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अब शो में चंपक चाचा का किरदार निभा रहे अमित भट्ट को लेकर एक खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अमित भट्ट कुछ समय तक शो मे नजर नहीं आएंगे। 

 
खबरों के अनुसार तारक मेहता की शूटिंग के वक्त अमित भट्ट को सेट पर चोट लग गई है। अमित भट्ट को डॉक्टरों ने कंप्लीट बेड रेस्ट के लिए कहा है ऐसे में वो कुछ समय के लिए शूटिंग से दूर हैं। 
 
बताया जा रहा है कि एक सीन के लि अमित को भागना था, लेकिन भागते हुए उन्होंने अपना बैलेंस खो दिया और वो जोर से गिर गए। इस वजह से अमित भट्ट को काफी चोट आई है। उनकी हालत को देखते हुए उन्हें आराम करने के लिए मेकर्स की तरफ से भी वक्त दिया गया है। 
 
बता दें कि 'तारक मेहता' की शुरुआत से ही अमित भट्ट शो का हिस्सा है। उनके किरदार चंपक चाचा को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है। बीते कुछ समय में कई पुराने कलाकार इस शो को अलविदा कह चुके हैं। उनकी जगह नए कलाकारों की एंट्री भी हुई है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी