कोरोनावायरस की चपेट में आए 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी, खुद को किया आइसोलेट

शनिवार, 21 नवंबर 2020 (14:40 IST)
पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। लक्षण नजर आने पर असित मोदी ने अपना कोविड 19 टेस्ट करवाया, जो कि पॉजिटिव निकला है।

 
असित ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। असित ने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, कोविड 19 के कुछ लक्षणों के बाद मैंने अपना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। 
 
असित ने लिखा, मैं सभी से अपील करता हूं कि जो भी मेरे सपंर्क में आए हैं वो कोरोना वायरस से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन करें। आप मेरी चिंता ना करें, आपके प्यार, प्रार्थना और आशीर्वाद से मैं जल्दी ठीक हो जाऊंगा, आप मस्त, स्वस्थ रहें। 
 
बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा हाल ही में 45वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में टॉप-5 में आ गया है। इसके पहले हफ्ते में यह शो टॉप-5 से बाहर था। अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद जुलाई महीने से तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग फिर से शुरू हुई है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी