अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी द अनसंग वॉरियर' ने मंडे टेस्ट पास कर लिया है। शानदार वीकेंड के बाद सभी की निगाह सोमवार पर थी क्योंकि सोमवार को कलेक्शन सीधे नीचे आते हैं, लेकिन इस फिल्म के कलेक्शन ज्यादा नीचे नहीं आए। सोमवार को फिल्म ने 13.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।