पार्च्ड के निर्माताओं में से एक अजय देवगन भी हैं। वह अपनी हीरोइन के समर्थन में उतरे और उन्होंने कहा कि हास्य की भी एक सीमा होना चाहिए। हम सभी में सेंस ऑफ ह्यूमर है और चुटकुले हम पसंद करते हैं, लेकिन जो चुटकुला सुना रहा है उसे अपनी हद पता होना चाहिए।
शो के होस्ट कृष्णा ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि तनिष्ठा ने बात का बतंगड़ बना दिया है। वे शो का फॉर्मेट जानती थीं। शो में उनके साथ राधिका आप्टे और पार्च्ड की निर्देशक लीना यादव भी आई और उन्हें किसी भी बात पर आपत्ति नहीं थी। शो में राधिका आप्टे को ज्यादा महत्व दिया जा रहा था क्योंकि तनिष्ठा के मुकाबले वे ज्यादा लोकप्रिय हैं, यही बात तनिष्ठा को पसंद नहीं आई और उन्होंने शो छोड़ दिया।