तनुश्री ने कह दी इतनी बड़ी बात कि राखी सावंत के उड़ जाएंगे होश

Webdunia
तनुश्री दत्ता का बॉलीवुड करियर थोड़ा अजीब ही रहा है। शुरुआती फिल्मों से ही उन्हें बोल्ड रोल मिलना शुरू हो गए थे। कुछ फिल्में करने के बाद उन्होंने करीब 9 वर्ष पहले बॉलीवुड छोड़ सात्विक जीवन की राह पकड़ी थी। अब वे दोबारा लौट आई है और उन्होंने अपने खिलाफ होने वाले मुद्दों पर अपनी आवाज़ उठाते हुए नाना पाटेकर समेत कई स्टार्स पर सेक्सुअल हरास्मेंट का आरोप लगाया था। 
 
मीटू कैम्पेन की शुरुआत तनुश्री ने ही की थी। इसके बाद से कई लोगों ने उनका साथ देते हुए अपनी आवाज़े उठाई। तनुश्री का किस्सा यहीं खतम नहीं होता। राखी सावंत जैसी सेलीब्रिटी ने तनुश्री के खिलाफ दुनिया में कहा कि तनुश्री एक लड़का हैं और उन्होंने राखी के साथ रेप किया था। इस इल्ज़ाम के बाद दोनों में काफी घमासान भी हुआ था जो आजतक चला आ रहा है। 
 
कुछ दिनों पहले राखी को एक महिला रेसलर ने उठा कर पटक दिया था जिसके बाद राखी को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। इसका इल्ज़ाम भी राखी ने तनुश्री पर लगाया। जिसके बाद तनुश्री का पारा चढ़ गया। अब तनुश्री दत्ता चुप नहीं और उन्होंने एक बयान के दौरान अपने गुस्से में बहुत बड़ी बात कह दी जिसने सभी को चौंका दिया। तनुश्री ने अपने एक बयान के दौरान कहा कि अब उनका भगवान से भरोसा उठ गया है। साथ ही तनुश्री का यह भी कहना था कि लोग अब या तो राखी को चुने या उन्हें। इस बड़े बयान के बाद तनुश्री एक बार फिर चर्चा में हैं और फैंस उनके सपोर्ट में। 
 
एक ऑफिशियल स्टेटमेंट के दौरान तनुश्री ने कहा कि उनका भरोसा जीसस से उठ गया है वो भी राखी के कारण। राखी ने बयान की शुरुआत की कि मेरा भरोसा आज टुट गया है। मेरी आध्यात्मिक यात्रा 2009 में जीसस के दर्शन के साथ शुरू हुई थी। मैंने विभिन्न धर्मों, योग, ध्यान, बौद्ध धर्म, विज्ञान, इस्लाम का अनुभव किया था, लेकिन मैं हमेशा सबसे ज़्यादा विश्वास में यीशु में रखती थी। मैं कभी धार्मिक नहीं बनना चाहती थी बल्कि मुझे आध्यात्मिक झुकाव था और इसलिए जब भी कुछ नया सीखने का मौका मिला तो मैंने सीखा। मेरा हमेशा मानना ​​था कि भगवान और यीशु मुझसे प्यार करते हैं। लेकिन आज मुझे राखी सावंत जैसी लड़की के झुठे आरोपों के बाद सब गलत लगता है। 
 
तनुश्री ने राखी सावंत का नाम लेते हुए उनके इल्ज़ामों को गलत ठहराने की कोशिश की और भगवान से नाराज़गी जताई। आखिर में उन्होंने कहा कि उनका विश्वास यीशु से उठ गया है। साथ ही अब वे अब चुने कि राखी या फिर मैं। इस बयान के बाद तनुश्री के फैंस उनके सपोर्ट में हैं। लंबे बयान में तनुश्री ने यह भी कहा कि इस तरह की झूठी गवाही देने के लिए उसे दंडित क्यों नहीं किया जाता? क्या चर्च में यही सिखाया जाता है? राखी सावंत ने वह किया जो अविश्वसनीय था, यीशु से मेरा विश्वास तोड़ना। 

ALSO READ: सनी लियोनी अब बेडरूम का दरवाजा क्यों नहीं करती हैं बंद?
 
तनुश्री ने अपने गुस्से में यहां तक कह दिया कि मैं आज घोषणा करती हूं कि जब तक राखी सावंत मेरे बारे में बोले गए झूठ मानती नहीं और सभी के सामने मुझसे माफी नहीं मांगती, तब तक मैं कभी भी चर्च के अंदर पैर नहीं रखुंगी। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख