आयुष शर्मा की फिल्म 'ASO4' में साउथ की यह हसीना बिखेरेगी हुस्न का जलवा

WD Entertainment Desk
गुरुवार, 27 अक्टूबर 2022 (17:15 IST)
साउथ इंडस्ट्री का जाना–माना खुबसूरत चेहरा तान्या होप अपने अभिनय से तमिल, तेलुगू और कन्नड़ सिनेमा में अपना जलवा बिखेरने के बाद अब बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार है। तान्या बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा की फिल्म 'ASO4' में दिखेंगी। 
 
 
आयुष शर्मा की इस फिल्म में तान्या होप आइटम डांस नंबर करती नज़र आएंगी जिसको लेकर अभिनेत्री बेहद उत्साहित हैं। बता दें, मेकर्स ने इस फिल्म से पहला टीज़र रिलीज कर दिया है जिसमें आयुष शर्मा एक्शन अवतार में दिखाई दे रहे हैं।
 
आयुष शर्मा के साथ अपने बॉलीवुड डेब्यू पर प्रतिक्रिया देते हुए तान्या ने कहा, इस फिल्म के साथ जुड़ने पर मुझे बेहद ख़ुशी महसूस हो रही है। जिस गाने पर हमने डांस किया वह काफी धमाकेदार गाना है और मैं दर्शकों द्वारा इसे सुनने का और इंतजार नहीं कर पा रहीं हूं। 
 
उन्होंने कहा, महान जानी मास्टर ने इस ट्रैक को कोरियोग्राफ किया है। हम सभी को इसकी शूटिंग और इसे परफॉर्म करने में बहुत मजा आया। इसमें कोई संदेह नहीं की यह गाना शादियों के सीजन में एक जबरदस्त ट्रैक होगा।
 
बॉलीवुड में साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदना, तापसी पन्नू ,तमन्ना भाटिया, पूजा हेगड़े, काजल अग्रवाल जैसी तमाम एक्ट्रेसेस का बोलबाला हैं और अब इन टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में तान्या होप भी अपना नाम दर्ज करना चाहती हैं।
 
बॉलीवुड की फिल्मों में साउथ रीमेक कल्चर पर तान्या ने कहा, विभिन्न भाषाओं में भी कुछ शानदार कहानियां बनाई जा रही हैं और वह दर्शकों तक पहुंच रही हैं। मैंने भी एक बॉलीवुड फिल्म का तमिल में रीमेक किया है। वह 'विक्की डोनर' की रीमेक थी, जिसका नाम 'धरला प्रभु' था। फिल्म में मैंने यामी गौतम वाली भूमिका निभाई थी। इसलिए, मैं व्यक्तिगत रूप से मानती हूं कि अगर फिल्म अच्छी है, तो उसका रीमेक क्यों नहीं बनाया जाए।
 
वही फिल्म 'ASO4' के टीजर की बात करें तो उसकी शुरुआत आयुष शर्मा के साथ होती है, जो गिटार बजा रहे हैं। इसके बाद स्पेशल कमांडो के जैसे कुछ लोगों की एंट्री होती है और वो किसी की तलाश करते हुए नजर आते हैं। आयुष को घेरकर सब उनसे उनकी पहचान पूछते हैं कि अभिनेता कहते हैं, पहचान की ही तो दिक्कत है और फिर गन छीनकर जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देते हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख