2 महीने में ही बंद हुआ The Great Indian Kapil Show, अर्चना पूरन सिंह ने किया कंफर्म

WD Entertainment Desk
शुक्रवार, 3 मई 2024 (16:57 IST)
The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। हाल ही में उनका नया शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर लॉन्च हुआ था। लेकिन लगता है कपिल के शो को दर्शकों का उतना प्यार नहीं मिल जितनी वे उम्मीद कर रहे थे। 
 
दरअसल, कपिल शर्मा का नया शो महज 2 महीने के भीतर ही बंद होने जा रहा है। शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। अर्चना ने बताया कि टीम ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के पहले सीजन की शूटिंग खत्म कर ली है। 

ALSO READ: क्या आप जानते हैं नरगिस का पूरा नाम, कभी बनना चाहती थीं डॉक्टर
 
खबरों के अनुसार शो का आखिरी एपिसोड शूट हो चुका है और उसके बाद ही शो के सेट को हटाना शुरू कर दिया गया है। इस शो के लिए कपिल शर्मा को करीब पांच करोड़ रुपए प्रति शो के हिसाब से भुगतान किया गया है। इस शो से सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की जोड़ी ने वापसी की थी। 
 
बताया जा रहा है कि शो को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर खास व्यूअरशिप नहीं मिली। ज्यादातर लोगों के पास नेटफ्लिक्स का एक्सेस भी नहीं था। दर्शकों को कपिल का शो टीवी पर फ्री में देखने की आदत है, ऐसे में ओटीटी पर यह शो फेल हो गया। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख