प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस अपने चेहरे पर मास्क लगाए नजर आ रही हैं। प्रियंका ने प्रदूषण को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए लिखा, 'द व्हाइट टाइगर' की शूटिंग के दिन। अभी यहां शूटिंग करना बहुत कठिन है।
बीते दिन दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स दिन में एक हज़ार और नोएडा, गाजियाबाद में डेढ़ हजार तक पहुंच गया। हालांकि शाम होते होते थोड़ी हवा चलने से इसमें गिरावट आई लेकिन हवा का स्तर खतरनाक बना ही रहा।