इस वजह से अमिताभ बच्चन ने पान मसाला ब्रांड को भेजा लीगल नोटिस

रविवार, 21 नवंबर 2021 (11:16 IST)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन बीते दिनों एक पान मसाला एड करने के चलते खूब ट्रोल हुए थे। उनके इस तरह के विज्ञापन में नजर आने के बाद फैंस ने जमकर अपना गुस्सा जाहिर किया था। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने पान मसाला ब्रांड के साथ अपना कॉट्रैक्ट तोड़ दिया था।

 
वहीं अब अमिताभ बच्चन ने इस पान मसाला कंपनी को एक लीगल नोटिस भेजा है, जिसके जरिए यह मांग की गई है कि पान मसाला के जिन विज्ञापनों में वे हैं उन्हें तत्काल रूप से बंद किया जाए यानी उनका प्रसारण रोका जाए।
 
अमिताभ के कॉन्ट्रैक्ट रद्द किए जाने के बाद भी यह विज्ञापन अलग-अलग प्लैटफॉर्म पर प्रसारित किया जा रहा है। खबरों के अनुसार अमिताभ बच्चन के ऑफिस से इस पान मसाला कंपनी को कानूनी नोटिस भेजा गया है, जिसमें बिग बी के टीवी विज्ञापनों का प्रसारण तुरंत बंद करने के लिए कहा गया है।
 
इस पान मसाला कंपनी से अपना कॉन्ट्रेक्ट रद्द करते हुए अमिताभ बच्चन ने एक ऑफिशियल स्टेटेमेंट जारी किया था। उन्होंने कहा था, उन्हें पान मसाला ब्रांड का विज्ञापन करते हुए इस बात का इल्म नहीं था कि ये एक सरोगेट विज्ञापन के अंदर आता है। कमला पसंद (पान मसाला) विज्ञापन प्रसारित होने के कुछ दिनों अमिताभ बच्चन ने ब्रांड से अपना कॉट्रैक्ट तोड़ दिया है।
 
बयान में कहा गया था कि अमिताभ बच्चन ने ब्रांड से संपर्क किया और पिछले हफ्ते खुद को इस ब्रांड से अलग कर लिया है। अमिताभ बच्चन को इस बात का इल्म नहीं था कि ये एक सरोगेट विज्ञापन के तहत आता है। कंपनी के सारे फीस लौटा दिए गए हैं।
 
बता दें कि एक राष्ट्रीय तंबाकू विरोधी संगठन ने भी अमिताभ बच्चन से पान मसाला को बढ़ावा देने वाले इस विज्ञापन से हटने का आग्रह किया था। उन्होंने बिग बी से अपील की थी कि अगर वो ऐसा करेंगे तो उनके इस कदम से युवाओं को तंबाकू की लत से दूर रखने में काफी मदद मिलेगी।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी