इस फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से नीतू सिंह करीब 8 साल बाद पर्दे पर वापसी करने जा रही है। वह आखिरी बार साल 2013 में रिलीज हुए अपने बेटे रणवीर सिंह की फिल्म 'बेशर्म' में अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर संग नजर आई थीं।
इसके अलावा करण जौहर ने फिल्म का टीजर भी शेयर किया है। इस टीजर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'परिवार से बढ़कर कुछ नहीं है और मैं हमेशा मानता हूं। हमें इसका जश्न मनाना चाहिए। भावना, भावना ... एकजुटता। जुग जुग जियो परिवार का उत्सव है। 24 जून, 2022 को आपके आस-पास के सिनेमाघरों में आ रही है।
बता दें कि करण जौहर ने हाल ही में अपने बैनर की अपकमिंग 4 फिल्मों के लिए वायकॉम 18 के साथ हाथ मिलाया है। यह दोनों मिलकर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, जुग-जुग जियो, शकुन बत्रा की अपकमिंग फिल्म और शशांक खैतान की अपकमिंग फिल्म का निर्माण करेंगे। यह चारों ही फिल्में इस समय प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर हैं।
'जुग जुग जियो' फिल्म की शूटिंग महामारी के कारण कई रूकावटों से गुजरी है। इस साल वरुण और नीतू के कोविड पॉजीटिव होने के कारण शूटिंग रोक दी गई थी। यह फिल्म करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है, जबकि इसके निर्देशक राज मेहता हैं।