ऋचा चड्ढा ने प्राइवेट किया अपना ट्विटर अकाउंट, इस वजह से थीं परेशान

रविवार, 26 जुलाई 2020 (11:49 IST)
आज के दौर में सोशल मीडिया लोगों की जरूरत बन गया है। हर उम्र और वर्ग के लोग अब किसी न किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं। लोग इन प्लेटफॉर्म्स पर इतना वक्त बिताने लगे हैं कि उनके दूसरे काम प्रभावित हो जाते हैं। हाल ही में ऋचा चड्ढा ने भी इस चीज को नोटिस किया और पाया कि वे हफ्तेभर में काफी समय ट्विटर पर बिता रही हैं।

इस वजह से ऋचा चड्ढा ने अपने ट्विटर अकाउंट को प्राइवेट कर दिया है। ऋचा ने अपने फोन की स्क्रीन टाइम का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें साफ नजर आ रहा है कि एक्ट्रेस हफ्ते में 20 घंटे से ज्यादा का समय सोशल मीडिया पर बिताती हैं और उसमें से 9 घंटे तो वे केवल ट्विटर पर देती हैं।
 
ऋचा चड्ढा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं अपना अकाउंट प्राइवेट करने जा रही हूं। ऐसा इसलिए नहीं कि ट्विटर जहरीला है (जहरीली तो सारी दुनिया है तो अब क्या करें)। मैं यहां पर मदद करने, समर्थन करने, विचार रखने और हंसी-मजाक करने के लिए हूं। लेकिन मेरी भी एक डेडलाइन है और इस नासमझ स्क्रॉलिंग में बहुत अधिक समय लगता है।'
 
बता दें कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और कई सारे पोस्ट्स शेयर करती रहती हैं। उन्होंने एक वीडियो के जरिए भी ये बताया था कि किस तरह से सोशल मीडिया पर व्यस्त होने की वजह से उन्हें खाली बैठकर स्क्रिप्ट पढ़ने का समय ही नहीं मिल पा रहा था।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी