बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी हॉट कपल में से एक हैं। दोनों अक्सर साथ में क्वालिटी टाइम बिताते नजर आते हैं। साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक-दूसरे की तस्वीर भी शेयर करते रहते हैं। वैलेंटाइन डे पर दोनों ने अलग तरह से एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार किया। टाइगर और दिशा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसी तस्वीर शेयर की जिससे अंदाजा लगाया जाने लगा कि दोनों के सगाई कर ली है।
दिशा पटानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें वह हाथ में पहनी डायमंड रिंग को चूमती नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा 'किसी ने मुझसे सवाल पूछा और मैंने हां कर दिया।' ठीक इसी तरह, टाइगर श्रॉफ ने भी एक फोटो शेयर की जिसमें वे अपनी उंगली में पहनी हुई डायमंड रिंग को चूमते हुए नजर आ रहे हैं।