सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा टाइगर श्रॉफ का खतरनाक स्टंट वीडियो

Webdunia
शनिवार, 30 मई 2020 (17:13 IST)
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ भी बाकी सितारों की तरह लॉकडाउन में अपने घर में ही समय बिता रहे हैं। इसके साथ ही वे सोशल मीडिया पर भी एक्टिव है। हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

 
वीडियो में दिख रहा है कि टाइगर खड़े हैं तभी उनके पीछे से एक कार स्पीड में आ रही होती है। इस दौरान टाइगर बैकफ्लिप मारते हैं और कार टाइगर के नीचे से गुजर जाती हैं। टाइगर श्रॉफ का यह स्टंट वीडियो वाकई हैरान कर देने वाला है।
 
टाइगर श्रॉफ ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरी स्पाइडी सेन्स किक कर रही है। पोस्ट क्वांरटीन के बाद ड्राइविंग करने वाले लोग।' टाइगर श्रॉफ के इस वीडियो पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं। 
 
बता दें कि टाइगर श्रॉफ की पिछली बार फिल्म 'बागी 3' में नजर आए थे। हालांकि कोरोना वायरस के कारण इस फिल्म की कमाई पर असर पड़ा। इस फिल्म में उनके अलावा श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख लीड रोल में थे। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख