धमाकेदार डिजिटल डेब्यू करेंगे टाइगर श्रॉफ, नेटफ्लिक्स के साथ मिलाया हाथ!

Webdunia
शुक्रवार, 18 जून 2021 (13:04 IST)
कोरोना काल में कई बॉलीवुड स्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख कर चुके हैं। वहीं कई सितारें जल्द ही‍ डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। अब इस‍ लिस्ट में एक और एक्टर का नाम शामिल होने जा रहा है। खबरें हैं कि टाइगर श्रॉफ जल्द ही डिजिटल प्लेटफार्म पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। 

 
खबरों के अनुसार टाइगर श्रॉफ ने नेटफ्लिक्स के साथ एक डील साइन की है। टाइगर नेटफ्लिक्स की एक्शन से भरपूर एक वेब सीरीज में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि टाइगर और नेटफ्लिक्स के बीच डील की बातचीत चल रही है और जल्द इस प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू हो सकता है। 
 
बताया जा रहा है कि यह सीरीज एक्शन से भरपूर होने वाली है। हालांकि इस वेब सीरीज को कौन बनाएगा और इसका विषय क्या होगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
 
बता दें कि अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आयुष्मान खुराना समेत कई बड़े सितारे डिजिटल प्लेटफार्म पर अपनी दस्तक दे चुके हैं। वहीं अजय देवगन, अक्षय कुमार, शाहिद कपूर और रितिक रोशन भी जल्द डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। 
 
टाइगर श्रॉफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही हीरोपंती 2 में नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास 'बागी 4' और 'गणपत' जैसी फिल्में भी है। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख