करण जौहर ने अपनी हिट फिल्म 'स्टुडेंट ऑफ द ईयर' के सीक्वल की घोषणा कर दी है। पहले भाग को करण जौहर ने निर्देशित किया था जबकि सीक्वल को पुनीत मल्होत्रा बनाएंगे। स्टुडेंट ऑफ द ईयर से आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन को बॉलीवुड में लांच किया गया था। सीक्वल में टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे। टाइगर इस खबर से झूम उठे हैं। कुछ दिनों पहले करण ने उनका स्क्रीन टेस्ट भी लिया था। करण ने इशारा किया है कि वे टाइगर के अपोजिट स्टार किड को लांच करने वाले हैं।
सूत्रों का कहना है कि वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म में कैमियो निभा सकते हैं। सीक्वल का पहली कहानी से कोई ताल्लुक नहीं होगा। यह एक नई कहानी होगी। इन तीनों स्टार्स को इसलिए जोड़ा जा सकता है ताकि दर्शकों के दिमाग में पुरानी फिल्म की याद ताजा हो जाए।