टिस्का चोपड़ा के हॉट शॉट्स

Webdunia
टिस्का चोपड़ा ने अपना करियर यूं तो अजय देवगन के साथ प्लेटफॉर्म (1993) नामक फिल्म में किया था, लेकिन हीरोइन के रूप में वे सफल नहीं हो पाई। 
 
कैरेक्टर आर्टिस्ट के रूप में उन्होंने कई फिल्में की जिनमें तारे जमीं पर, किस्सा, रहस्य प्रमुख है। टीवी सीरिज 24 में भी वे नजर आईं।
हाल ही में टिस्का ने एक मैगजीन के लिए हॉट फोटो शूट कराया है। 44 वर्षीय टिस्का का यह अंदाज देखते ही बनता है। जिन्होंने सिंपल टिस्का को देखा है वे यकीन ही नहीं कर पाएंगे कि यह हॉट वूमैन टिस्का ही हैं। 
 
टिस्का ने यह फोटो इंस्टाग्राम पर भी शेयर किए हैं और उनकी तारीफ भी हो रही है। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख